जानिए ईमित्र राजस्थान पोर्टल और ज्यादा मासिक कमाई के लिए कैसे सही LSP कंपनी का चयन करे?


राजस्थान सरकार द्वारा अपने नागरिकों तक विभिन्न नागरिक सेवाओं को सुविधाजनक तरीक़े से पहुँचाने के लिए 2004 में eMitra राजस्थान पोर्टल प्रारम्भ किया गया जो सभी सरकारी विभागों का एक सेवा केंद्र है जो कि राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DoIT&C Department) के तहत काम करता है, जिसमें अधिकतर सुविधाएँ एक ही स्थान पर एक ही वेब पोर्टल यानी ई-मित्र राजस्थान पोर्टल पर इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है व वर्तमान में 250 से अधिक G2C और B2C सेवाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रदान की जा रही है, जैसे कि: बिजली, पानी व मोबाइल बिल जमा करने, अधिवास और विवाह प्रमाण पत्र, परीक्षा शुल्क और रोजगार आवेदन इत्यादि!

मुख्यतः eMitra LSP द्वारा खुद की eMitra Kiosk खोलकर इन सभी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाकर महीने की अच्छी-खासी कमाई कर सकते है लेकिन उसके लिए बेहतर eMitra LSP Company का चयन करना भी आवश्यक है!

तो हम इस ब्लॉग में ई-मित्र पोर्टल के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

 

eMitra राजस्थान क्या है इसका उद्देश्य:-


आप में से कई ने देखा या सुना होगा कि लोगो को पहले अलग-अलग कार्य के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे उनका समय भी खराब होता था व परेशानी भी बहुत होती थी |

तो राजस्थान राज्य सरकार ने इस परेशानी का हल निकालने के लिए eMitra राजस्थान की पहल शुरू की ताकि लोगो को ई-मित्र सेवा केंद्र के माध्यम से अधिकतर सुविधाएँ एक ही जगह पर मिल पायें|

eMitra केवल राजस्थान राज्य के 33 जिलों में चलायी गयी एक सेवा है जिसका उद्देश्य कई सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे जनता तक पहुँचाना है साथ ही लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करना और महिलाओं को सशक्त बनाना है|

 

मित्र केंद्र सेवायें:-


  • जन-आधार कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र  एवं आय प्रमाण पत्र
  • यूटिलिटी बिल पेमेंट सेवायें: मोबाइल रिचार्ज बिल, बिजली बिल व  पानी के बिल का भुगतान आदि 
  • सेल परमिशन आवेदन पत्र
  • पानी जमा करने हेतु टैंक सब्सिडी आवेदन
  • रोजगार के लिए आवेदन
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी
  • फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा
  • फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन

ई-मित्र कियोस्क-धारक सरकार द्वारा निर्धारित ई-मित्र कमीशन शुल्क सूची के आधार पर ग्राहकों को ये सेवाएं प्रदान करके एक अच्छा कमीशन कमा सकता है |


तो अब हम खुद का eMitra कैसे खोले व इसके लिए कैसे सही eMitra LSP का चयन करें, इसके बारे में विस्तार से जान लेते है:-

  • सबसे पहले स्वयं का eMitra Kiosk खोलने के लिए आपके पास पंजीकरण आईडी होना अनिवार्य हैं जो की एक पंजीकरण संख्या (अद्वितीय टोकन आईडी) हैं, इसके लिए आपको eMitra LSP के माध्यम से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करवाना होगा |

तो इसके लिए आप eMitra LSP के बारे में जान लेते है कि eMitra LSP क्या है?

 

eMitra LSP / eMitra सेवा प्रदाता:-


यह पोर्टल राजस्थान सरकार के द्वारा किसी भी कंपनी को दिया जाने वाला एक प्रोजेक्ट है जिसमे सभी सरकारी सेवाओं का काम होता है, सरकार के नियमानुसार ई-मित्र आम लोगों को प्रदान किया जाता है | 

LSP कंपनी एक eMitra सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो सरकार से लाइसेंस लेकर eMitra पॉर्टल पर कार्य करती है व आगे ई-मित्र किओस्क देकर कार्य करवाती है, यदि आप अपने क्षेत्र में ई-मित्र केंद्र संचालित करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक बेहतर LSP कंपनी के साथ जुड़ना होगा |

LSP कंपनी का कार्य अधिक से अधिक eMitra कियोस्क / eMitra शॉप संचालित करना है ताकि Govt. से सम्बंधित सेवाएं आमजन तक पहुंचे व साथ ही लोगों की बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके!

 

eMitra LSP द्वारा eMitra Kiosk को दी जाने वाली निम्नलिखित सुविधाएं:-


  • eMitra Kiosk को eMitra LSP द्वारा VC (Video Call/Voice Call) व जिलेवार विजिट प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। 
  • किसी नयी सेवा के बारे में जानकारी देनी हो या प्रशिक्षित करना हो तो VC के द्वारा भी पोर्टल को देखा जाता है व पोर्टल से सम्बंधित Training प्रदान दी जाती है|
  • किसी प्रकार की धोखाधड़ी या गलत कार्य नहीं हो, उसके लिए VC के द्वारा समय-समय पर औचक निरक्षण के माध्यम से निगरानी रखी जाती है| 
  • इस पोर्टल के तहत, राज्य में ई-मित्र कियोस्क बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से लोग अपने भामाशाह / जन-आधार खाते में प्राप्त राशि की निकासी आसानी से कर सकते है।

 

eMitra कीओस्क आईडी के लिए कैसे आवेदन करे:


eMitra Kiosk-ID लेने के लिए पहले आपको यह जाँच करनी होगी कि आपके क्षेत्र में कुल कितनी LSP कंपनी काम कर रही है यह आपको ऑनलाइन व नजदीकी eMitra से पता चल जायेगा | उसके बाद आपको LSP कंपनी के द्वारा eMitra कीओस्क के लिए आवेदन करना होगा, जहाँ आपको LSP कंपनी द्वारा दी गयी eMail-ID पर सारे दस्तावेज व आवेदन फॉर्म भर कर जमा करवाना होगा या आप ये कार्य eMitra LSP ऑफिस में जाकर भी कर सकते है|

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर LSP कंपनी द्वारा कॉल की सहायता से ई-मित्र पोर्टल शुरू करवा दिया जायेगा एवं कार्य करने की पूरी Training दी जाएगी|

 

मित्र के लिए कौनकौन से उपकरण होने जरुरी है:-


  • कंप्यूटर
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर डेस्क टेबल
  • बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर
  • एक इंटरनेट कनेक्शन
  • बाइंडिंग मशीन
  • लेमीनेशन मशीन

 

राजस्थान में मित्र सेवा लेने के लिए क्या पात्रताएँ होनी चाहिए:-


  • लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना में केवल राजस्थान के निवासी ही आवेदन कर सकते है।  
  • eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंटरनेट एवं कंप्यूटर की Basic Knowledge होनी चाहिए।  
  • ई-मित्र सेवा प्रदान करने के लिए एक पर्याप्त जगह होनी चाहिए|
  • आवेदक 10वीं पास होना चाहिए|

 

मित्र लेने के लिए कौनसे दस्तावेज आवश्यक है?


  • 10वीं की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • Police Verification/चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • जन-आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी
  • शॉप का किरायानामा या बिजली का बिल (यदि दुकान खुद की है)

तो इस तरह से आप eMitra Kiosk के लिए आवेदन कर सकते है |

 

अब eMitra Kiosk के माध्यम से आप पैसा कैसे कमाएं या अपने महीने की Income कैसे बढ़ाएं:-


यदि आप eMitra Kiosk के माध्यम से पूंजी अर्जित करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको eMitra LSP के द्वारा आवेदन करना होगा जो कि यहां पहले विस्तार से बताया हुआ हैं। अब बात आती है eMitra Kiosk के माध्यम से पैसा कमाने की तो राज्य सरकार ने सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों के लिए सेवा शुल्क के रूप में सेवा दर सूची निर्धारित की हुई है, यह शुल्क ई-मित्रा सेवा प्राप्त करने वाले लोगों से सेवा शुल्क के रूप में लिया जाता है जो कि सरकार ने प्रत्येक प्रकार की सेवा के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं।

तो ई-मित्र सेवा केंद्र का संचालक यानी कियोस्क धारक यह सेवा शुल्क जमा करता है और कियोस्क धारक द्वारा आम जनता को दी गई सेवाओं पर सरकार द्वारा कमीशन दिया जाता हैं।  

eMitra राजस्थान की मदद से आप प्रतिमाह अच्छी कमाई कर सकते है यदि आप eMitra की सेवाओं के अतिरिक्त फोटोकॉपी, PVC Print या अन्य सेवाएं भी eMitra Kiosk में देना शुरू कर दे तो आप ग्रामीण क्षेत्रों में पैसे जमा कराने, निकासी करने, इंश्योरेंस व टिकट बुकिंग की सेवा प्रदान करने से आप महीने में 50,000/- से 1 लाख रुपए तक अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

राजस्थान में कई सारी eMitra LSP कंपनी है जिनका प्रयोजन ज्यादा से ज्यादा ई-मित्र किओस्क संकलित करवाना व ट्रेनिंग देना है ताकि एक सुव्यवस्थित तरीके से ई-मित्र केंद्र तैयार हो जाये क्योंकि सरकार सभी कार्य स्वयं ना करके LSP कंपनी के द्वारा सेवाएं नागरिक तक पहुँचाती है | लेकिन सही LSP कंपनी का चयन करना मुश्किल है क्योंकि बहुत से लोग ऐसी नई कंपनी के साथ जुड़ जाते है जिसका मार्केट में कोई प्रभुत्व नहीं होता है और कुछ समय बाद वह बंद हो जाती है इसलिए ऐसी कंपनी का चयन करें जो आपके भविष्य को ध्यान में रखते हुए आपको सेवाएं दे रही हो और एक प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय कंपनी हो जो लम्बे समय से अपना कार्य कर रही हो।

 

डोग्मा सॉफ्ट कंपनी उनमें से एक है जो पिछले 11 सालों से कई सरकारी व गैर-सरकारी डिजिटल सेवाएं (जैसे की- Domestic Money Transfer, AEPS (Aadhaar Enabled Payment System), Multi Recharge Service, Bill Payment Service, Insurance व PAN Agency etc.)  भारत के अधिकांश शहरों में डोग्मा फ्रैंचाइज़ी के द्वारा आम जनता तक पहुंचा रही है, जिनमें eMitra सेवा भी शामिल हैं और केवल एक ही जिले में नहीं राजस्थान राज्य के कई जिलों में eMitra kiosk ID प्रदान करती हैं। 

तो क्यों ना ऐसी कंपनी के साथ जुड़ा जाये जिसका मार्केट में अच्छा नाम हो, भरोसेमंद हो और जिसके साथ आपका भविष्य भी  उज्जवल हो क्योंकि आप ऐसी कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो आपको मुनाफा ज्यादा होगा क्योंकि जितनी ज्यादा सर्विसेज उतना ज्यादा मुनाफा। अतः मुनाफा ज्यादा होने से आपकी मासिक आय में भी वृद्धि होंगी।

आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से E-Mitra Services से सम्बंधित E-Mitra Rajasthan Portal, E-Mitra LSP E-Mitra Kiosk के बारे में अच्छे से जान चुके है, तो अब आपके लिए Nearby E-Mitra LSP Company या E-Mitra Service Provider Company का चुनाव करने में आसानी होगीकृपया इस लेख को अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया के साथ साझा करें ताकि उन्हें भी राजस्थान में सही मित्र सेवा प्रदाता कंपनी चुनने में मदद मिले |



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *